/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/ram-2025-08-08-11-26-19.jpg)
रामगंगा नदी बहाव खतरनाक स्तर पर पहुंचा Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जिले में रामगंगा नदी का बहाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। नदी का पानी तेज़ी से बढ़ने के कारण प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई है। रामगंगा के किनारे बसी कई बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए अलर्ट किया गया है।
बस्तियों में जाकर लोगों को नदी के पानी से बचाव के लिए जागरूक किया
पुलिस ने स्टीमर की मदद से जिगर कालोनी, दसवां घाट कालोनी, लाल बाग, वारसी नगर सहित लगभग छह बस्तियों में जाकर लोगों को नदी के पानी से बचाव के लिए जागरूक किया है। इन इलाकों में रामगंगा का पानी किसी भी वक्त घरों में घुस सकता है, इसलिए प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने की सलाह दी है।जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को भी हाई अलर्ट पर रखा है और पुलिस बल को नदी किनारे तैनात कर दिया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके
10 गांवों में कोसी नदी का पानी घुस चुका है
साथ ही मुरादाबाद के आसपास के 10 गांवों में कोसी नदी का पानी घुस चुका है, जिससे ग्रामीण जीवन प्रभावित हुआ है। मूंढापांडे के पास रामपुर बॉर्डर क्षेत्र में कोसी नदी के पानी की वजह से खेतों में 2 से 3 फीट तक जलभराव हो गया है। इस कारण वहां के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने वहां भी तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए
स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लाने के लिए लगातार निगरानी और राहत कार्य जारी हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।बाढ़ की वर्तमान स्थिति पर जिले में लोगों से भी सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें:फर्जी पत्र और कार से सर्किट हाउस में घुसने की कोशिश, अलर्ट सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा
यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने किया मुरादाबाद में लेजर शो और वेस्ट म्यूजियम का लोकार्पण
यह भी पढ़ें:आराम छोड़कर निरीक्षण पर निकले सीएम योगी, अचानक पहुंचे RTC
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, रक्षा बंधन से स्वतंत्रता दिवस तक फ्री बस यात्रा