/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/fryu-2025-08-08-11-23-44.jpg)
विधायक रितेश गुप्ता Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता शहर विधायक रितेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुरादाबाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद की आबादी करीब 40 लाख है, लेकिन यहां मेडिकल सुविधाएं बेहद सीमित हैं। जिले में सिर्फ जिला अस्पताल है, जहां डॉक्टरों और आधुनिक सुविधाओं की कमी है।
मुरादाबाद में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाए
विधायक ने कहा कि मुरादाबाद अपनी अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाता है और करीब 15 हजार करोड़ रुपए की वार्षिक विदेशी मुद्रा एक्सपोर्ट करता है, लेकिन मेडिकल सुविधाओं के अभाव में यहां के लोग इलाज के लिए दूसरे शहरों का रुख करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मुरादाबाद में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज मिल सके और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो।
इस कदम से न केवल इलाज की गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि यहां के युवाओं के लिए भी मेडिकल क्षेत्र में करियर के अवसर बढ़ेंगे। विधायक ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस मांग पर जल्द ही सकारात्मक फैसला लेगी।
यह भी पढ़ें:फर्जी पत्र और कार से सर्किट हाउस में घुसने की कोशिश, अलर्ट सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा
यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने किया मुरादाबाद में लेजर शो और वेस्ट म्यूजियम का लोकार्पण
यह भी पढ़ें:आराम छोड़कर निरीक्षण पर निकले सीएम योगी, अचानक पहुंचे RTC
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, रक्षा बंधन से स्वतंत्रता दिवस तक फ्री बस यात्रा