Advertisment

Moradabad: बैंकाक की नागरिक बताकर युवती ने मुरादाबाद के निर्यातक से 1.17 करोड़ रुपये ठगे

Moradabad: एक निर्यातक से युवती ने व्हाट्सएप पर संपर्क किया। बाद में मेटल ट्रेडिंग कराने का झांसा देकर   निर्यातक से 1.17 करोड़ रुपये ठग  लिए। ठगी का एहसास होने पर  पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में  एक निर्यातक से युवती ने व्हाट्सएप पर संपर्क किया। बाद में मेटल ट्रेडिंग कराने का झांसा देकर  निर्यातक से 1.17 करोड़ रुपये ठग  लिए। ठगी का एहसास होने पर  पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।

मैसेज करने वाली युवती ने अपना नाम चिरा नलिन बताया

कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाले निर्यातक ने साइबर अपराध थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि 15 अप्रैल 2025 को उनके व्हाट्सएप पर अंजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज करने वाली युवती ने अपना नाम चिरा नलिन बताया और लिखा कि बैंकाक की नागरिक है। उसने बताया कि वह हांगकांग में निर्यातक से मिल चुकी है। युवती ने यह भी बताया कि उसके पिता बैंकाक एग्जीबिशन आयोजित कराते हैं।

कुछ दिन बाद युवती ने निर्यातक को बताया कि वह मेटैक्स ऑप्शन नाम के एप के माध्यम से मेटल ट्रेडिंग कराती है। 29 अप्रैल को - युवती ने दूसरे नंबर से लिंक भेजकर निर्यातक को एक नया एप डाउनलोड कराकर सिल्वर - मेंबरशिप नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया।

बैंक मैनेजर ने कॉल कर बैंक बुलाया तो पता चला कि वह  साइबर ठगी का शिकार हो चुका है 

Advertisment

युवती ने इसके बाद निर्यातक को बैंक मैनेजर ने कॉल कर बैंक बुलाया। मैनेजर ने उन्हें बताया कि साइबर पुलिस ने उनके खाते को होल्ड कर दिया है। खाते में 5.06 लाख रुपये होल्ड किए गए हैं तब निर्यातक को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं।ट्रेनिंग के नाम पर निर्यातक से अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर कराने शुरू कर दिए। मेटैक्स ऑप्शन नाम के एप पर एक्सपोर्टर की आईडी भी बना दी गई जिसमें उसे रुपये दिखने लगे थे।

निर्यातक ने अपने और बेटे के बैंक खातों से करीब 30 बार रुपये ट्रांसफर किए थे 

निर्यातक ने अपने चार अलग-अलग बैंक खातों से 24 बार और बेटे के बैंक खाते से छह बार में 1.17 करोड़ रुपये आरोपी के बताए खातों पर ट्रांसफर कर दिए। यह रकम दो मई से 15 मई के बीच भेजी गई है। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। साइबर अपराध थाने की पुलिस ने इस केस पर काम शुरू कर दिया है। पीड़ित की रकम वापस कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पड़ोसी पर अश्लील हरकतों और धमकी का आरोप:  खुद को बताता है ब्लॉक मूंढापांडे का वीडीओ

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में साइबर ठगों का कारनामा: युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े 1.09 लाख रुपये

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोहब्बत की दास्तां चढ़ी दहेज की भेंट : शादी के 15 दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक, दहेज और मारपीट का आरोप

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बहन को बचाने आए साले पर जीजा का हमला: चाकू लगने से युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

Advertisment
Advertisment