/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/tCa0EUZJTNXWDPlm8xyI.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
शहर के गलशहीद क्षेत्र स्थित प्रिंस रोड पर डिवाइन हॉस्पिटल में सोमवार रात एक मरीज की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान राम रतन सिंह (48) निवासी ग्राम भूजपुर मान थाना मूंढापांडे के रूप में हुई है। परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और अस्पताल को सील करने की मांग की।
एक्सीडेंट के बाद भर्ती हुए थे राम रतन सिंह
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/6q2O0fc3EXJkSxgExZrK.jpg)
परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान मरीज को नशे का ओवरडोज दे दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर यूसुफ अली त्यागी और अस्पताल स्टाफ मौके से फरार हैं। दो दिन पहले मूंढापांडे इलाके में एक अज्ञात वाहन से राम रतन सिंह का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनकी टांग में काफी गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें रविवार को डिवाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बीती रात करीब 8 बजे उन्हें ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया जहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर यूसुफ अली त्यागी को उनकी टांग का ऑपरेशन करना था।
ऑपरेशन थिएटर में मिली लाश परिजनों का आरोप
काफी देर तक बाहर इंतजार करने के बाद मृतक के बेटे भूपेंद्र सिंह उर्फ कुंदन और उनके चचेरे भाई किशन पाल सिंह ऑपरेशन थिएटर में पहुंचे, जहां उन्होंने राम रतन सिंह को मृत अवस्था में पाया। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। वही घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी कटघर, गलशहीद थाना प्रभारी और कटघर थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करने की बात कही है। थाना गलशहीद प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना के बाद अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया।
डॉक्टर और स्टाफ की तलाश में पुलिस
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। परिजनों की मांग है कि लापरवाह डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील किया जाए।
यह भी पढ़ें:अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
यह भी पढ़ें:एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव
यह भी पढ़ें:सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत
यह भी पढ़ें:कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज