Advertisment

Moradabad: नेताजी का केक कटवाने के लिए, पुलिस ने रोक दी मीटिंग

Moradabad: एक तरफ कोतवाली ठाकुरद्वारा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक चल रही थी, वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता गौरव चौहान ने वहां अपना जन्मदिन मनाकर सबको चौंका दिया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

भाजपा नेता गौरव चौहान Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।  एक तरफ कोतवाली ठाकुरद्वारा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक चल रही थी, वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता गौरव चौहान ने वहां अपना जन्मदिन मनाकर सबको चौंका दिया। यह घटना तब सुर्खियों में आ गई जब कोतवाली परिसर में केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बैठक शुरू होने से पहले  काट लिया केक 

वाईबीएन
भाजपा नेता गौरव चौहान Photograph: (MORADABAD )

 प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता गौरव चौहान अपनी टीम के साथ कोतवाली ठाकुरद्वारा पहुंचे। बैठक शुरू होने से पहले ही उन्होंने केक मंगवाकर वहां मौजूद अधिकारियों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया। इस दौरान ठाकुरद्वारा के एसडीएम, सीओ और कोतवाली प्रभारी समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया 

वाईबीएन
Photograph: (MORADABAD )

 गौरव चौहान ने केक काटकर स्वयं अधिकारियों को खिलाया, जिसे कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया गया। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर जन्मदिन पर मिले प्रेम और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा "जन्मदिन के शुभ अवसर पर विधानसभा के सभी ग्राम प्रधान एवं ठाकुरद्वारा नगर पालिका के सभासद गणों, एसडीएम ठाकुरद्वारा, सीओ ठाकुरद्वारा, प्रभारी निरीक्षक ठाकुरद्वारा तथा सभी क्षेत्रवासियों एवं आप सभी शुभचिंतकों से मिले अपार स्नेह, प्रेम एवं आशीर्वाद रूपी विचारशील शुभकामनाओं से अभिभूत हूं। मैं आप सबके हित में अपना सर्वस्व न्योछावर करने को प्रणरत हूं।"

इस घटना ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या कोतवाली जैसे संवेदनशील स्थान पर इस प्रकार के निजी आयोजनों की अनुमति होनी चाहिए? फिलहाल अधिकारियों की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव

यह भी पढ़ें: सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत

Advertisment

यह भी पढ़ें: कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment