/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/RFqJimIxFjOsvv9DM57A.jpg)
बस में मौजूद परिचालक हर्षित गुप्ता Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।रोडवेज के पीतल नगरी डिपो से रोडवेज की बसों से परिचालक यात्रियों के साथ अब माल ढुलाई काम ले रहे रहे हैं। माल को बिना टिकट काटे मंजिल तक पहुंचा दिया जाता है। इसके लिए चालक को कुछ नहीं करना पड़ता बस अपना मोबाइल नंबर देना होता है। बाकी सब काम बस में माल कहां रखना है और कहां कैसे रखना वह निजी कंपनी या फर्म से माल लेकर आया कर्मचारी खुद करता है। ऐसा ही एक नजारा पीतल नगरी के डिपो पर बरेली डिपो की बस में देखा गया। बस पर तैनात परिचालक हर्षित गुप्ता बसों में एक निजी कंपनी का कर्मचारी अपना माल रखने के लिए बस का अपने हिसाब इस्तेमाल करता मिला। हालांकि इस पर जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/0UcjqLCvRtDEihBQn67y.jpg)
सामान के टिकट के पैसे परिचालक की जेब में
पीतल नगरी डिपो पर बसों का संचालन रोजमर्रा की तरह हो रहा था। रोडवेज के एआरएम प्रेम सिंह अपने डिपो पर नहीं थे। बसों में चढ़ने वाले यात्री अपना सामान लेकर चढ़ रहे थे। वहीं पीतल नगरी डिपो पर बरेली डिपो की बस खाली खड़ी थी। जिसमें परिचालक हर्षित गुप्ता अपनी सीट पर बैठे थे। तभी अचानक एक निजी कंपनी का कर्मचारी माल के तीन बड़े बड़े कार्टून लेकर आया और बस में चढ़ा दिए। फिर चालक के केबिन में यात्रियों के सीट के आसपास अपने हिसाब से माल की सेटिंग करता दिखाई दिया। उधर परिचालक फोन पर बात करने मस्त थे। माल सेट करने के बाद वह कर्मचारी परिचालक के पास पहुंचा और परिचालक ने उसे अपना मोबाइल नंबर तो दिया लेकिन माल का कोई टिकट नहीं काटा। परिचालक से पूछने पर उसने अपना नाम हर्षित गुप्ता बताया उसने बताया कर्मचारी को उसने अपना मोबाइल नंबर दे दिया है। बरेली में सामान पहुंचने पर उसका भुगतान हो जाएगा। उसने बताया कि इसमें चालक का हिस्सा भी होता है। रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद ममता रानी ने कहा कि जिस डिपो पर यह सब हुआ है। वहां के एआरएम से मामले की जानकारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
यह भी पढ़ें:एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव
यह भी पढ़ें:सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत
यह भी पढ़ें:कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज