/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/ff0-2025-08-23-22-33-49.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता खाद की कालाबाज़ारी और कमी के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसील सदर परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराने की मांग की।
किसान पहले से ही महंगाई, सिंचाई और फसलों के दाम जैसी कई चुनौतियों से जूझ रहे
जिला महासचिव राशिद सैफ़ी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खुलेआम खाद की कालाबाज़ारी हो रही है, जिससे गरीब किसान गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान पहले से ही महंगाई, सिंचाई और फसलों के दाम जैसी कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं, ऐसे में खाद की कमी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। आम आदमी पार्टी ने अपनी मांग में कहा कि किसानों को तत्काल प्रभाव से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए और कालाबाज़ारी पर कड़ी रोक लगाई जाए। साथ ही, खाद की कालाबाज़ारी में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
धरने में अनिल विश्नोई, शिवकुमार राय, अजय कुमार, जावेद आलम, सुशील सागर, मुसाजिद हसन और प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। राशिद सैफ़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी और उनकी समस्याओं का समाधान होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l
यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला