/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/M57LHkLBZxEDhHjs49in.jpg)
आईपीएल सट्टेबाजी Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। आईपीएल सट्टेबाजी मामले में जेल में बंद दस आरोपियों में से एक को आखिरकार राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने आरोपी अभिनव की जमानत याचिका मंजूर कर ली है और उसे रिहा करने के आदेश जारी किए हैं। अभिनव 11 अप्रैल से मुरादाबाद जिला कारागार में बंद था।
साहिल को हिसाब-किताब रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/VVYbTjGJ1sbdB0ybQCPy.jpeg)
11 अप्रैल की रात मुरादाबाद पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) के पास एक फ्लैट पर छापा मारकर सट्टेबाजी कर रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में समाजवादी पार्टी का पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और बेसिक शिक्षा विभाग का शिक्षक सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र सिंह, कौशल कपूर, विपुल जुयाल, शहजादे सलीम, अभिनव, मनोज, धर्मेंद्र, हेमंत और रोहित गुप्ता शामिल थे। इसके दो दिन बाद पुलिस ने गौर ग्रेसियस कॉलोनी निवासी साहिल गुप्ता को भी सट्टे के हिसाब-किताब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इन सभी 10 आरोपियों की जमानत अर्जी पहले सीजेएम कोर्ट और फिर सेशन कोर्ट से खारिज हो चुकी थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने अब अभिनव को जमानत देते हुए एक महत्वपूर्ण राहत प्रदान की है। बाकी अन्य आरोपी अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं।
यह भी पढ़ें:बकरीद पर मुरादाबाद में ट्रैफिक अलर्ट, 7 जून को दोपहर तक नो एंट्री, पूरे शहर में रूट डायवर्जन लागू
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर, सप्ताह भर राहत के आसार नहीं
यह भी पढ़ें:खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को बताया एकतरफा,कमेटी पर साक्ष्यों की अनदेखी का आरोप
यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा रहा फैसले की गुहार