Advertisment

Moradabad: प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था गर्भपात का गोरखधंधा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील

बिलारी थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में गर्भपात कराने का गोरखधंधा फल फूल रहा था। आए दिन इस अस्पताल में गर्भपात कराने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी।

author-image
Anupam Singh
ीाुीाुी

हेल्थ केयर।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

बिलारी थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में गर्भपात कराने का गोरखधंधा फल फूल रहा था। आए दिन इस अस्पताल में गर्भपात कराने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी जिसके बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई और अस्पताल पहुंचकर साक्ष्य एकत्र करने के बाद अस्पताल को सील कर दिया।

पहले भी अस्पताल हुआ था सील फिर,दोबारा किया संचालित

कुछ माह पहले इसी अस्पताल के संचालक पर जबरन गर्भपात कराने को लेकर एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसके स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया था और आरोपी अस्पताल संचालक आदिल को जेल भेज दिया गया था लेकिन जमानत पर छूटने के बाद आरोपी ने नए नाम से बिलारी थाना क्षेत्र में अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया और फिर गर्भपात कराने लगा।जिसका स्वास्थ्य विभाग में कोई दस्तावेज नहीं है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बाबा फूलसंदे ने सच्चे मंत्र के साथ धर्मसमा को सम्बोधित किया

गर्भपात करने का वीडियो हो रहा है वायरल

इससे पहले ये अस्पताल आरव नर्सिंग होम के नाम से हुआ करता था लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस काली कमाई के अड्डे को नया नाम दे दिया और वर्तमान में एम ए हेल्थ केयर के नाम से इस अस्पताल को संचालित किया जा रहा था।इसी अस्पताल से गर्भपात करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला की सर्जरी की जाती है और उसका गर्भपात कर दिया जाता है।

Advertisment

अस्पताल में मौजूद एक मरीज के तीमारदार ने बताया कि इस अस्पताल में उन्हें के दलाल द्वारा लाया गया है जहां पर डॉक्टर ने दवाई देने की बजाय गर्भपात कर दिया है डॉक्टर का नाम फरीन बताया गया है।

विभाग के नोडल अधिकारी संजीव बेलवाल ने की कार्रवाई

वहीं स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी मुरादाबाद संजीव बेलवाल ने बताया कि फोन के माध्यम से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि एक अस्पताल ने अवैध रूप से सीजर कराए जा रहे हैं।वहां जाकर देखा तो मामला सत्य निकला जब इस बारे में स्टाफ पूछा तो किसी ने डॉ आफरीन का नाम बताया और उसकी कोई फाइल भी नहीं मिली है।किसने मरीज का सीजर किया है किसने उसे एनेस्थीसिया किया है कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिला है। ये एम ए हेल्थ केयर किसी आदिल का बताया जा रहा है।आदिल के बारे में जानकारी की गई जिसने अस्पताल के पैड पर अपने नाम के नीचे एमडी लिखा हुआ था जबकि वो एक एमडी नहीं है जालसाजी करके एमडी लिखा है इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद इनके खिलाफ परिवाद दायर कराया जाएगा।अस्पताल में पैथोलॉजी संचालित की जा रही थी जोकि अवैध है। अस्पताल का सारा स्टाफ मौके से फरार हो चुका है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: बदहाली की दास्तां बयां कर रहा वार्ड 71

यह भी पढ़ें:राशन डीलर ने गरीबों के गेहूं में मिलाया रेत और बोला, लेना हो तो लो, नहीं तो जाओ भाड़ में

Advertisment
Advertisment