Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में एबीवीपी का प्रदर्शन: लखनऊ में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में मशाल जलूस

Moradabad: एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मझोला इलाके के लाइनपार से लेकर चौधरी चरण सिंह चौक तक मशाल जलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

प्रोटेस्ट करते ABVP के कार्यकर्त्ता Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मझोला इलाके के लाइनपार से लेकर चौधरी चरण सिंह चौक तक मशाल जलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने सड़क जाम भी किया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए और विश्वविद्यालय में अनियमितताओं की जांच की जाए

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लखनऊ के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना निंदनीय है। उनका आरोप है कि पुलिस ने बेवजह छात्रों पर लाठीचार्ज किया, जिससे कई छात्र घायल हुए। एबीवीपी ने मांग की है कि लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए और विश्वविद्यालय में अनियमितताओं की जांच की जाए।
प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मोबाइल रिपेयर करने वाले युवक ने युवती के मोबाइल से डाटा चुराया

Advertisment

यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन अभियान — अवैध फैक्ट्री सील

यह भी पढ़ें:पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया

Advertisment
Advertisment