/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/fgh-2025-09-16-22-39-01.png)
मृतकों के शोकाकुल परिजन Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के मुड़िया जैन गांव में गहरा शोक पसरा हुआ है। जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर स्थित इस गांव में मंगलवार सुबह उत्तराखंड में बादल फटने की वजह से आई बाढ़ ने कहर बरपा दिया। गांव के 12 लोग नदी में आई बाढ़ में बह गए, जिनमें 2 छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
अब तक 6 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं
गांव के ज्यादातर घरों में चूल्हे नहीं जले, हर तरफ मातम का माहौल है।रह-रहकर गांव से रोने-बिलखने की आवाजें आ रही हैं। अब तक 6 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। बाकी लापता लोगों की तलाश में NDRF और SDRF की टीमें जुटी हुई हैं। गांव में शोकाकुल माहौल बना हुआ है, परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह दर्दनाक हादसा मंगलवार सुबह 5 बजे हुआ, जब उत्तराखंड में बादल फटने से नदी में अचानक बाढ़ आ गई और गांव के 12 लोग इसकी चपेट में आ गए। प्रशासन और बचाव टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है l
यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर हो रहा है जान से खिल
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस की मलखंब प्रतियोगिता: बिजनौर और रामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा
यह भी पढ़ें: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य: 22 से 26 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दबंग महिला ने ससुराल के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग