Advertisment

Moradabad: एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेला

Moradabad: यह आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक एवं एमआईटी के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद के एमआईटी रामगंगा विहार परिसर में 25 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक एवं एमआईटी के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।

ऑफलाइन प्रतिभाग करने वाली कंपनियों में भी अपनी योग्यतानुसार भाग लेकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं

मेले में तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए लगभग 45 स्थानीय और बाहरी निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगी। आईटीआई, डिप्लोमा, हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक, एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग आदि योग्यताधारक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा (दो प्रतियों में), शैक्षिक प्रमाण पत्र (दो सेट में) और दो रंगीन फोटो लेकर आना होगा। पंजीकरण सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड से मेले में विभिन्न कंपनियों की रिक्तियों का विवरण देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रतिभाग करने वाली कंपनियों में भी अपनी योग्यतानुसार भाग लेकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।


अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8005383887 पर संपर्क कर सकते हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मुरादाबाद में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर हो रहा है जान से खिल

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस की मलखंब प्रतियोगिता: बिजनौर और रामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य: 22 से 26 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दबंग महिला ने ससुराल के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Advertisment
Advertisment