/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/gbgbgb-2025-07-21-15-29-16.jpg)
Photograph: (Moradabad)
नेशनल हाईवे पर कांवड़ मार्ग से लौटते समय रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए
मृतक की पहचान 17 वर्षीय हिमांशु निवासी भगतपुर के रूप में हुई है। वह अपने साथियों के साथ ब्रजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में सामने से आ रही दूसरी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक सड़क पर गिर पड़े। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी तीनों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर कांवड़ियों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से कांवड़ मार्ग पर निगरानी बढ़ाने और स्पीड कंट्रोल के उपाय करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:शिवभक्ति की आड़ में गुंडागर्दी, सपा विधायक इकबाल महमूद का बयान
यह भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में गई बिजली, मुरादाबाद में चीफ इंजीनियर समेत पांच अधिकारी सस्पेंड
यह भी पढ़ें:प्रेमी के शादीशुदा होने का चला पता, युवती ने उसके घर जाकर खाया जहर