/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/gbgb-2025-06-27-13-07-55.jpg)
मुरादाबाद-चंदौसी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।मुरादाबाद-चंदौसी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों किसी निजी कार्य से चंदौसी की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दूर जा गिरी और मां-बेटा सड़क पर बुरी तरह छिटक गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान मुरादाबाद के समीपवर्ती गांव के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस से इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया मुरादाबाद में 15 करोड़ की संविधान साहित्य वाटिका का लोकार्पण
यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद में युवक को पीटा, गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें:फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने की एसपी के नाम पर वसूली की कोशिश