Advertisment

Moradabad: प्रसाद में जहर देकर युवती की हत्या का आरोप, सात नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Moradabad: सिविल लाइंस क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों ने युवती को मंदिर में प्रसाद के जरिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

author-image
shivi sharma
थाना सिविल लाइन
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातासिविल लाइंस क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों ने युवती को मंदिर में प्रसाद के जरिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में मृतका की बहन की तहरीर पर युवक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

युवती को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक संबंध बनाए

मृतका और आरोपी युवक के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध थे। युवती काशीपुर (उत्तराखंड) की एक निजी कंपनी में कार्यरत थी, जहां आरोपी उससे मिलने आता-जाता रहता था। परिजनों के अनुसार युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात की तो युवक ने 25 लाख रुपये की मांग कर शादी से इनकार कर दिया। यही नहीं, युवक के परिजनों ने भी पैसों की मांग की और युवती की मां के साथ अभद्रता की।

 युवती ने परिजनों को फोन कर बताया कि युवक शादी के लिए तैयार हो गया है और मंदिर में शादी करने को कहा है। लेकिन कुछ ही घंटे बाद युवती का फिर से फोन आया, जिसमें वह रोती-बिलखती हुई अपनी हालत बिगड़ने की जानकारी दे रही थी। उसने बताया कि उसे मंदिर में प्रसाद के रूप में कुछ जहरीली चीज दी गई है।

Advertisment

परिजन तत्काल मुरादाबाद पहुंचे और युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने भी संकेत दिया कि युवती को कोई विषाक्त पदार्थ दिया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि मृतका की बहन की शिकायत पर युवक, उसके माता-पिता, दो बहनों, जीजा और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें:दहेज की बलि चढ़ी नेहा, पति समेत चार ससुरालीजन पर हत्या का मुकदमा

यह भी पढ़ें:सुल्तानपुर फलेदा में सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला, फर्जीवाड़े से उठा लिया गया भुगतान

Advertisment

यह भी पढ़ें:ग्राम पंचायतों में बिजली के बकाया बिल पर सख्ती

Advertisment
Advertisment