Advertisment

Moradabad: ग्राम पंचायतों में बिजली के बकाया बिल पर सख्ती

Moradabad: गांव-गांव मुनादी और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा होंगे बकायेदारों के नाम मुख्य अभियंता ने देहात के तीनों वितरण खंडों में चलाया विशेष अभियान, 100 करोड़ से अधिक का बकाया

author-image
YBN Editor MBD
बिजली सप्लाई,

बिजली सप्लाई, Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता गांव-गांव मुनादी और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा होंगे बकायेदारों के नाम मुख्य अभियंता ने देहात के तीनों वितरण खंडों में चलाया विशेष अभियान, 100 करोड़ से अधिक का बकाया

Advertisment

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिलों के बढ़ते बकाये को लेकर बिजली विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। विभाग की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन के निर्देश पर देहात क्षेत्र के तीनों विद्युत वितरण खंडों में मुरादाबाद देहात,कुंदरकी और भोजपुर में अधिक बकाया है। जिसकी  वसूली के लिए गांव-गांव विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत अब बकायेदारों के नामों की सार्वजनिक मुनादी करवाई जाएगी और पंचायत भवनों, पी एच सी और अन्य प्रमुख स्थानों पर नामवार सूची चस्पा की जाएगी।

उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया

गुरुवार को मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल ने बताया कि नगर के सापेक्ष गांव के तीनों वितरण खंडों पर 100 करोड़ से अधिक का बकाया है। जिसके वसूली के अब गांव में बकायेदारों के नाम की डुगडुगी बजाकर होगी मुनादी कराई जाएगी। बिजली विभाग के अनुसार जिन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उनके नाम गांव में डुगडुगी बजाकर घोषित किए जाएंगे। इस मुनादी के माध्यम से गांव वासियों को जानकारी दी जाएगी कि किस उपभोक्ता पर कितनी राशि बकाया है। इसका उद्देश्य लोगों में जवाबदेही और जागरूकता बढ़ाना है। सार्वजनिक स्थानों पर लगेगी बकायेदारों की सूची
बिजली विभाग ने तय किया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी ) और अन्य सामाजिक स्थलों पर बकायेदारों की सूची चस्पा की जाएगी। इससे गांव के अन्य लोग भी बकायेदारों की जानकारी ले सकेंगे और सामाजिक दबाव के चलते वसूली की प्रक्रिया तेज होगी।100 करोड़ रुपये से अधिक का  बकाया है।विभागीय आंकड़ों के अनुसार देहात के तीनों वितरण खंडों में कुल बकाया राशि 100 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। इसमें ग्राम पंचायतें, सार्वजनिक संस्थान और घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं। विभाग से राजस्व हानि मानते हुए वसूली में तेजी लाने की तैयारी कर रहा है।बकायेदारों से  मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल ने  बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बिजली बिल जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें विद्युत आपूर्ति बाधित करने की कार्रवाई भी शामिल है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:शराब कारोबार में साझेदारी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी, जान से मारने की धमकी भी दी

यह भी पढ़ें: तीन साल की दोस्ती, शादी की जिद करने पर दिया जहर युवती की मौत

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

यह भी पढ़ें:  बिलारी एसडीएम ने की वृक्षारोपण की शुरुवात, दिलाई शपथ एक पौधा माँ के नाम

Advertisment
Advertisment