/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/bbbb88-2025-07-11-12-44-28.jpg)
छजलैट Photograph: (MORADABAD)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता विकासखंड छजलैट के सुल्तानपुर फलेदा गांव में वर्ष 2024-25 के दौरान क्षेत्र पंचायत निधि से किए गए सड़क निर्माण में घोटाला उजागर हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कराई गई तो सामने आया कि कुल 800 मीटर में से केवल 300 मीटर सड़क बनी, जबकि शेष 500 मीटर की सड़क बिना निर्माण के ही कागजों में पूरी दिखाकर भुगतान कर लिया गया।
रेलवे की एनओसी तक नहीं ली
यह 500 मीटर सड़क रेलवे परिसर में प्रस्तावित थी, लेकिन रेलवे की एनओसी तक नहीं ली गई। इसके बावजूद भुगतान कर दिया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी गोविंद पाठक ने जांच कराई, जिसमें खंड विकास अधिकारी और आरईडी विभाग के जेई की संलिप्तता सामने आई।
ग्रामीणों में इस भ्रष्टाचार को लेकर भारी नाराजगी है। वहीं, बीडीओ और जेई ने जांच को पक्षपातपूर्ण बताकर दोबारा निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दिया गया। मामला गंभीर होने के चलते प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:शराब कारोबार में साझेदारी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी, जान से मारने की धमकी भी दी
यह भी पढ़ें: तीन साल की दोस्ती, शादी की जिद करने पर दिया जहर युवती की मौत
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
यह भी पढ़ें: बिलारी एसडीएम ने की वृक्षारोपण की शुरुवात, दिलाई शपथ एक पौधा माँ के नाम