Advertisment

Moradabad: दहेज की बलि चढ़ी नेहा, पति समेत चार ससुरालीजन पर हत्या का मुकदमा

Moradabad: मझोला थाना क्षेत्र में दहेज की लालसा ने एक और बेटी की जान ले ली। तीन वर्ष पूर्व शादी के बंधन में बंधी नेहा की ससुराल वालों ने कथित रूप से दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

मझोला थाना Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामझोला थाना क्षेत्र में दहेज की लालसा ने एक और बेटी की जान ले ली। तीन वर्ष पूर्व शादी के बंधन में बंधी नेहा की ससुराल वालों ने कथित रूप से दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी। मृतका के परिजनों ने पति सहित चार लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

शादी के बाद से ही दहेज़ की मांग कर रहे थे 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मझोला क्षेत्र निवासी नेहा की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व हुई थी। नेहा का एक दो वर्षीय बेटा भी है। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर नेहा को प्रताड़ित करते थे। जब मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उन्होंने नेहा की हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नेहा के परिजनों की तहरीर पर पति समेत चार ससुरालियों के विरुद्ध दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना मझोला प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। लोगों ने दहेज जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:शराब कारोबार में साझेदारी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी, जान से मारने की धमकी भी दी

यह भी पढ़ें: तीन साल की दोस्ती, शादी की जिद करने पर दिया जहर युवती की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

यह भी पढ़ें:  बिलारी एसडीएम ने की वृक्षारोपण की शुरुवात, दिलाई शपथ एक पौधा माँ के नाम

Advertisment
Advertisment