/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/thana-civil-line-2025-09-18-10-52-20.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस इलाके में 80 वर्षीय बुजुर्ग लक्ष्मी कुमार ने अपने ही बेटे, पोते और बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बुजुर्ग का कहना है कि परिजन उनकी संपत्ति हड़पने के लिए उन पर दबाव बना रहे थे और मना करने पर मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों में बेटा, पोता और बहू हैं, जिनमें तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपी हैं।
बुजुर्ग को बुरी तरह पीटा, रायफल की बट और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई
घटना 6 सितंबर की रात और 11 सितंबर की सुबह हुई। आरोपियों ने संपत्ति अपने नाम करवाने के लिए दबाव डाला, मारपीट को रायफल की बट व चाकू दिखाकर धमकाया। पीड़ित 80 वर्षीय लक्ष्मी कुमार रामगंगा विहार कॉलोनी, सिविल लाइंस, मुरादाबाद के निवासी हैं। उनका कहना है कि परिजन संपत्ति पोते के नाम करने का दबाव बना रहे थे, विरोध करने पर मारपीट और धमकी दी गई। घटनाक्रम के मुताबिक, 6 सितंबर की रात आरोपियों ने कमरे में घुसकर बुजुर्ग को बुरी तरह पीटा, रायफल की बट और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई।
11 सितंबर को घर से भागने पर सिविल लाइंस इलाके में फिर हमला हुआ, शोर सुनकर भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी फरार हो गए। एक राहगीर ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, मेडिकल कराया गया और बाद में बुजुर्ग को उनकी बेटी के पास सुरक्षित छोड़ा गया।
थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि बुजुर्ग की तहरीर पर तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुजुर्ग लक्ष्मी कुमार का आरोप है कि परिजनों के दबाव और हमले के चलते उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें:भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन