/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/xbgfd-2025-11-09-14-06-36.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के अगवानपुर में एक किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी फरमान ने जेल से जमानत पर छूटने के बाद फिर से किशोरी का अपहरण कर लिया। आरोपी फरमान पहले भी इसी किशोरी के अपहरण के आरोप में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।
पुलिस ने इस मामले में किशोरी के भाई की तहरीर पर महिला समेत छह लोगों पर केस दर्ज कर लिया है
किशोरी के भाई ने सिविल लाइंस थाने में एक और केस दर्ज कराया है, जिसमें उसने बताया कि आरोपी फरमान, साबिर, रिजवान और इमरान ने बुधवार की रात करीब एक बजे किशोरी का अपहरण कर लिया। पुलिस ने इस मामले में किशोरी के भाई की तहरीर पर महिला समेत छह लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
किशोरी की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार आरोपी फरमान समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। किशोरी की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
किशोरी के परिजनों को धमकी के बाद फरमान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था
पिछली बार किशोरी के अपहरण में फरमान पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था, लेकिन उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें उसने किशोरी के परिजनों को चेतावनी दी थी। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तमाम कोशिश की थी, लेकिन युवक पुलिस के हाथ नहीं आया था और किशोरी के परिजनों को धमकी के बाद फरमान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था ।
यह भी पढ़ें: सास का घर छोड़कर रेंट के मकान में गयी ईरानी बहू
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: अमित शाह के दावे की हकीकत 14 नवंबर को होगी सामने
यह भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत; मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
यह भी पढ़ें: पीडीए की जान लेने वालों को सबक सिखाएंगे: रुचि वीरा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us