Advertisment

Moradabad News: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को 7 वर्ष की सजा

Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले में प्रभावी जांच और पैरवी की, जिसके परिणामस्वरूप अभियुक्त को सजा मिली। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में पुलिस टीम की सराहना की है

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

उत्तर प्रदेश पुलिस के कन्विक्शन अभियान के तहत मुरादाबाद में एक बड़ा फैसला सुनाया गया है। दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त बब्लू उर्फ अतीकुर्रहमान को मुरादाबाद की अदालत ने 7 वर्ष के कठोर कारावास और 70,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

फैसला महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है

मामला 2017 का है, जब अभियुक्त बब्लू उर्फ अतीकुर्रहमान पर असालतपुरा में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस के कन्विक्शन अभियान के तहत इस मामले में पुलिस और अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। इसके फलस्वरूप अदालत ने अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। अदालत ने अभियुक्त बब्लू उर्फ अतीकुर्रहमान को 7 वर्ष के कठोर कारावास और 70,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। यह फैसला महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Advertisment

मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले में प्रभावी जांच और पैरवी की, जिसके परिणामस्वरूप अभियुक्त को सजा मिली। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में पुलिस टीम की सराहना की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस फैसले से महिलाओं के प्रति अपराधों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: मूंढापांडे में “पोषण भी, पढ़ाई भी” प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

यह भी पढ़ें: बिलारी में कियोस्क निर्माण पर घमासान; ठेला यूनियन ने उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा

Advertisment

यह भी पढ़ें: आजम खां ने सरकार पर साधा निशाना, कहा - क्यों दी मुझे सुरक्षा?

यह भी पढ़ें: कंटेनर में भीषण आग: शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Advertisment
Advertisment