Advertisment

Moradabad: रेस्टोरेंट संचालक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग बना हमले की वजह

Moradabad: मझोला थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को गोली मारने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज वारदात 1 जुलाई को जीएलए यूनिवर्सिटी के पास हुई थी।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

मझोला थाना Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामझोला थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को गोली मारने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज वारदात 1 जुलाई को जीएलए यूनिवर्सिटी के पास हुई थी, जहां दिनेश नामक युवक को गोली मारी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सत्यव्रत उर्फ डब्लू ने यह हमला एकतरफा प्रेम-प्रसंग के चलते अंजाम दिया था।

Advertisment

पति के पास वापस लौटने  की बात से गुस्सा होकर आरोपी ने गोली मारी 

पुलिस के अनुसार, सत्यव्रत का कथित प्रेम संबंध दिनेश की पत्नी से था। वह महिला अपने पति को छोड़कर कुछ समय तक आरोपी के साथ रही थी लेकिन बाद में वापस अपने पति के पास लौट गई। इसी बात से खफा होकर आरोपी ने दिनेश को गोली मार दी थी। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सत्यव्रत के पास से तमंचा, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस उसके एक अन्य साथी की तलाश में जुटी है, जो वारदात के समय उसके साथ मौजूद था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:धमकी भरे फोन से दहशत में कांग्रेस नेता, एसएसपी से सुरक्षा की मांग

यह भी पढ़ें:गलत बस का चालान काटने वाले अधिकारी पर गिरेगी गाज, आरटीओ ने दिया जांच का आदेश

यह भी पढ़ें:गजरौला में बड़ा हादसा केमिकल लदा कैंटर खंभे से टकराकर पलटा, आग में झुलसकर चालक की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें:संभल में शादी की खुशियां मातम में बदलीं: बोलेरो हादसे में दूल्हे सहित आठ की मौत

Advertisment
Advertisment