Advertisment

Moradabad: एक्सप्रेस ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव: यात्रियों को मिलेगी सुविधा, जानिए कौन कौनसी ट्रेनें शामिल

Moradabad: उत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों को अतिरिक्त स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है, जो 19 अगस्त 2025 से लागू होगा।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  उत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों को अतिरिक्त स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है, जो 19 अगस्त 2025 से लागू होगा।

यात्रियों को आवागमन में विशेष सुविधा मिलेगी

मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 19031 साबरमती-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस सेंदड़ा स्टेशन पर शाम 07:00 बजे से 07:02 बजे तक रुकेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश-साबरमती एक्सप्रेस सेंदड़ा स्टेशन पर सुबह 06:47 बजे से 06:49 बजे तक रुकेगी। इसके अलावा, पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के नवगछिया स्टेशन पर भी दो एक्सप्रेस गाड़ियों को ठहराव मिला है। ट्रेन संख्या 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस 26 अगस्त 2025 से नवगछिया स्टेशन पर सुबह 09:57 से 09:59 बजे तक रुकेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का 22 अगस्त से नवगछिया स्टेशन पर रात 01:53 से 01:55 बजे तक ठहराव रहेगा।


उन्होंने बताया कि, इन अतिरिक्त ठहरावों से संबंधित क्षेत्रों के यात्रियों को आवागमन में विशेष सुविधा मिलेगी। इससे यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान अधिक सुविधा और आराम मिलेगा।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

यह भी पढ़ें:अमरोहा में तिगरी गंगा का जलस्तर हुआ कम

यह भी पढ़ें:मै पत्नी की कसम क्यों खाऊं, इस्तीफा ही दे दूंगा : सपा विधायक फहीम इरफान

यह भी पढ़ें:112 के हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप गिरोह में शामिल होने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment
Advertisment