/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/ddddd-2025-08-19-09-35-09.jpg)
एक्सप्रेस ट्रेन Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताउत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों को अतिरिक्त स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है, जो 19 अगस्त 2025 से लागू होगा।
मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 19031 साबरमती-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस सेंदड़ा स्टेशन पर शाम 07:00 बजे से 07:02 बजे तक रुकेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश-साबरमती एक्सप्रेस सेंदड़ा स्टेशन पर सुबह 06:47 बजे से 06:49 बजे तक रुकेगी।
पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के नवगछिया स्टेशन पर भी दो एक्सप्रेस गाड़ियों को ठहराव मिला
इसके अलावा, पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के नवगछिया स्टेशन पर भी दो एक्सप्रेस गाड़ियों को ठहराव मिला है। ट्रेन संख्या 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस 26 अगस्त 2025 से नवगछिया स्टेशन पर सुबह 09:57 से 09:59 बजे तक रुकेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का 22 अगस्त से नवगछिया स्टेशन पर रात 01:53 से 01:55 बजे तक ठहराव रहेगा।
उन्होंने बताया कि, इन अतिरिक्त ठहरावों से संबंधित क्षेत्रों के यात्रियों को आवागमन में विशेष सुविधा मिलेगी। इससे यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान अधिक सुविधा और आराम मिलेगा।