Advertisment

Moradabad: मंडी में अवैध निर्माण पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, मारपीट के अगले ही दिन बड़ी कार्रवाई

Moradabad: मझोला थाना क्षेत्र स्थित मंडी समिति में सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। यह कार्रवाई मंडी सचिव से व्यापारियों की मारपीट के अगले ही दिन की गई, जिससे मंडी क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता   मझोला थाना क्षेत्र स्थित मंडी समिति में सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। यह कार्रवाई मंडी सचिव से व्यापारियों की मारपीट के अगले ही दिन की गई, जिससे मंडी क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मंडी में हंगामे के बाद एक्शन में प्रशासन 

वाईवीएन
भारी पुलिस बल तैनात Photograph: (moradabad)

जानकारी के मुताबिक, रविवार को शहर विधायक रितेश गुप्ता के समर्थकों और कुछ व्यापारियों ने मंडी सचिव से कथित तौर पर उनके केबिन में बंद कर मारपीट की थी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार सुबह मंडी परिसर में अवैध रूप से बने दुकानों और ढांचों को गिरा दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम की टीम मौके पर मौजूद रही। बुलडोजर की कार्रवाई करीब दो घंटे तक चली। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध भी जताय। लेकिन प्रशासन ने किसी की नहीं सुनी।

प्रशासन का कहना है कि मंडी में लंबे समय से अवैध कब्जे और निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं जिनके खिलाफ पहले ही नोटिस जारी किए गए थे। मारपीट की घटना के बाद स्थिति को देखते हुए कार्रवाई को तत्काल अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई के बाद मंडी में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस ने मंडी परिसर में गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

प्रशासन ने साफ किया है कि शहर में अवैध निर्माण और अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, मारपीट के मामले में भी जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: बार चुनाव की जंग आज , मुरादाबाद में 21 पदों पर 76 प्रत्याशी मैदान में

यह भी पढ़ें: अश्लील मैसेज भेजकर युवती को दी तेजाब हमले की धमकी, केस दर्ज

यह भी पढ़ें: डिलारी में टेम्पो और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत, परिवार के चार सदस्य घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें: नगर पालिका कर्मचारी की रंजिश में हत्या, मोहल्ले में तनाव

Advertisment
Advertisment