/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/gtyttt-2025-07-29-11-11-17.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातानगर पालिका में आउटसोर्सिंग कर्मचारी के रूप में कार्यरत युवक कौशिंद्र की सोमवार रात संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। आरोप है कि पहले उसे छत से नीचे फेंका गया, फिर लाठी-डंडों और लोहे की सरियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।
सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की
घटना का आरोप उन्हीं पड़ोसियों पर है, जिनसे हत्या से कुछ घंटे पहले कौशिंद्र का विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान भी किया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजलि कटारिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला रंजिशन हत्या का लग रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कौशिंद्र शांत स्वभाव का युवक था और पालिका की सफाई शाखा में कार्यरत था। उसकी हत्या से मोहल्ले में आक्रोश है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बरेली के दो युवकों की मौत, एक गंभीर
यह भी पढ़ें:मकान बेचकर बच्चों को किया बेसहारा, गैर मर्दों से संबंधों का भी आरोप
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के हरिद्वार मंशादेवी में हुए दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद जनपद के लोग भी घायल हुए