/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/moradabad-2025-09-17-09-22-08.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) ने मंगलवार को ईपीसीएच हाउस में उन्नत 3-डी प्रिंटर तकनीक का लाइव प्रदर्शन आयोजित किया। इस आयोजन में 75 से अधिक हस्तशिल्प निर्यातकों ने हिस्सा लिया, जिसका उद्देश्य उद्योग में तकनीकी नवाचार और डिज़ाइन संभावनाओं को उजागर करना था।
निर्यातकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने तकनीक-आधारित विकास के प्रति उद्योग की रुचि को दर्शाया है
कार्यक्रम में फिलिप्स मशीन टूल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 3-डी प्रिंटिंग की लाइव प्रक्रिया प्रस्तुत की। वक्ताओं ने कहा कि 3-डी प्रिंटिंग हस्तशिल्प और होम डेकोर सेक्टर में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। पीसीएच की यह पहल हस्तशिल्प उद्योग में नवाचार और आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका लक्ष्य वैश्विक बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति को मजबूत करना है। निर्यातकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने तकनीक-आधारित विकास के प्रति उद्योग की रुचि को दर्शाया है।
ईपीसीएच के चेयरमैन डॉ. नीरज विनोद खन्ना और चीफ कन्वीनर अवधेश अग्रवाल ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। प्रमुख उपस्थिति में मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदुर्रहमान, विशाल अग्रवाल, जेपी सिंह, रजत सिंगल, गगन दुग्गल, नबील अहमद समेत कई प्रमुख निर्यातक शामिल थे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रेलवे की झांड़ियों में एक युवक की गला कटी लाश मिली
यह भी पढ़ें:मुड़िया जैन गांव में मातम: उत्तराखंड में बादल फटने से 12 लोगों की मौत, 6 शव बरामद
यह भी पढ़ें: एमआईटी रामगंगा विहार में 25 सितम्बर को होगा वृहद रोजगार मेला
यह भी पढ़ें: स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद/ब्लाक स्तरीय शिविरों का आयोजन