Advertisment

moradabad: शिलान्यास को हुए दो साल, 12 में से सिर्फ एक स्टेशन ही बना "अमृत भारत"

moradabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2023 को देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया था। इस योजना में मुरादाबाद मंडल के 12 रेलवे स्टेशनों को भी शामिल किया गया था।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

अमृत भारत स्टेशन योजना Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 मुरादाबादवाईवीएनसंवाददाता   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त 2023 को देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया था। इस योजना में मुरादाबाद मंडल के 12 रेलवे स्टेशनों को भी शामिल किया गया था। रेलवे प्रशासन ने दावा किया था कि छह माह के भीतर इन स्टेशनों की सूरत पूरी तरह बदल जाएगी। लेकिन आज दो साल बीत जाने के बाद भी सिर्फ बिजनौर स्टेशन को ही अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जा सका है।

बाकी 11 स्टेशनों पर न तो कोई ठोस निर्माण कार्य हुआ है

बाकी 11 स्टेशनों पर न तो कोई ठोस निर्माण कार्य हुआ है और न ही यात्रियों को सुविधाएं बढ़ी हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि योजना कागजों में सजीव है, ज़मीनी स्तर पर नहीं। रेलवे द्वारा शिलान्यास के वक्त कहा गया था कि स्टेशन परिसर का विस्तार, प्लेटफॉर्मों की ऊंचाई, वेटिंग हॉल, पेयजल, शौचालय, लिफ्ट-एस्केलेटर, डिजिटल साइनेज और यात्री सुविधा केंद्र जैसी बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन जिन स्टेशनों पर काम शुरू भी हुआ, वहां भी अब निर्माणाधीन ढांचे अधूरे पड़े हैं।

ये स्टेशन शामिल थे योजना में

बिजनौर,चंदौसी,काशीपुर,रामनगर,गजरौला,मुरादाबाद सिटी,ढेका.कुंदरकी,ठाकुरद्वारा,अफजलगढ़,मंझोला,भोजपुर यात्रियों में नाराजगी इन स्टेशनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों का कहना है कि दो साल पहले जो उम्मीदें बंधी थीं, वे अब टूटती नजर आ रही हैं। चंदौसी और रामनगर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी मूलभूत सुविधाएं बदहाल हैं।

अधिकारियों के दावे

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि योजना को लेकर धन आवंटन और टेंडर प्रक्रिया में विलंब हुआ है, जिससे निर्माण कार्य में देरी हुई। अब जल्द ही सभी स्टेशनों पर काम तेज किया जाएगा।

Advertisment

सवालों के घेरे में अमृत भारत योजना

देशभर में अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन मुरादाबाद मंडल के हालात इस योजना की जमीनी सच्चाई को उजागर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार से टकराईं तीन बसें, यात्रियों में मची चीख-पुकार

यह भी पढ़ें:घर में घुसकर युवक को उठाया, सड़क पर की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें:खंडहर में किशोरी से दरिंदगी, आरोपी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें:दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पद पर विजेताओं की घोषणा कर दी गई है

Advertisment
Advertisment