/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/bar-chunb-2025-08-01-10-34-07.jpg)
एंड लाइब्रेरी के चुनाव में अध्यक्ष Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद में दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पद पर विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन गुप्ता ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अमीरुल हसन जाफरी को 822 वोटों से हराया। महासचिव पद पर कपिल गुप्ता ने राजेश कुमार को 41 वोटों से हराकर जीत हासिल की। जबकि, कड़े मुकाबले के बीच कोषाध्यक्ष पद पर अजय बंसल ने पारुल अग्रवाल को महज दो वोटों से हराया। पहली बार में दोनों को 773-773 मत मिले थे, जिसके बाद रिकाउंटिंग कराई गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अंजार हुसैन ने संजीव राघव को 30 वोटों से हराया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पुनीत चौहान और सचिन शर्मा विजयी हुए। संयुक्त सचिव पद पर जेपी सिंह, आवरण अग्रवाल और रमापंत पांडेय ने जीत का परचम लहराया
बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव का मतदान था 29 जुलाई को हुआ
बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव का मतदान 29 जुलाई को हुआ था, जिसमें 2221 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतगणना 16 राउंड में हुई और गुरुवार को परिणाम घोषित किए गए। जीत के बाद समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और कच्हरी में भव्य विजयी जुलूस निकाला गया। विजयी उम्मीदवारों को बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में अधिवक्ता और समर्थक उपस्थित थे।
दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव
दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव उम्मीदवारों में अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता, महासचिव कपिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजार हुसैन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत चौहान और सचिन शर्मा, और संयुक्त सचिव जेपी सिंह, आवरण अग्रवाल और रमापंत पांडेय शामिल हैं। इन सभी उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें:करणी सेना नेता योगेंद्र सिंह राणा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी के नाम पर ली थी रकम
यह भी पढ़ें:गर्भपात की दवा खाने से ट्रेनी महिला सिपाही की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें:नेपाल से गुड़गांव जा रहे कार सवार लोगों की ट्रेक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई
यह भी पढ़ें:बिलारी में सुबह-सुबह सनसनी, अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप