/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/tt56-2025-08-01-11-12-53.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता ठाकुरद्वारा महिगरान मोहल्ले में देर रात कुछ दबंगों ने घर में घुसकर एक युवक का अपहरण किया और फिर उसे सड़क पर बेरहमी से पीटा। मारपीट की यह सनसनीखेज घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार अरमान नामक युवक अपने घर में था, तभी गाड़ियों में सवार होकर कुछ दबंग वहां आ धमके। पैसों के लेन-देन के विवाद को लेकर उन्होंने पहले अरमान को जबरन गाड़ी में बैठाया और जब उसके भाइयों ने विरोध किया तो उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा और जबरन गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। दबंगों ने अरमान और उसके भाइयों को काशीपुर-मुरादाबाद रोड पर ले जाकर बुरी तरह पीटा। राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपी गाड़ियां छोड़कर फरार हो गए, जबकि चार को मौके से हिरासत में ले लिया गया।
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अरमान की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:करणी सेना नेता योगेंद्र सिंह राणा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी के नाम पर ली थी रकम
यह भी पढ़ें:गर्भपात की दवा खाने से ट्रेनी महिला सिपाही की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें:नेपाल से गुड़गांव जा रहे कार सवार लोगों की ट्रेक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई
यह भी पढ़ें:बिलारी में सुबह-सुबह सनसनी, अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप