/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/tt78-2025-08-01-11-30-23.jpg)
बसों की जोरदार भिड़ंत Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शनिवार को मुरादाबाद के मुंढापांडे थाना क्षेत्र अंतर्गत नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली से रामपुर की दिशा में जा रही तीन बसों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में शाहजहांपुर डिपो के बस परिचालक को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। वहीं, बसों में सवार दर्जनों यात्रियों की चीख-पुकार से माहौल दहशत में बदल गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/image-2025-08-01-11-32-01.jpeg)
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सबसे पीछे चल रही बरेली डिपो की बस ने आगे चल रही दो बसों को तेज गति से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बसों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला। राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस ने बसों को किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया। हादसे के बाद कुछ देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि टक्कर कुछ और तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:करणी सेना नेता योगेंद्र सिंह राणा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी के नाम पर ली थी रकम
यह भी पढ़ें:गर्भपात की दवा खाने से ट्रेनी महिला सिपाही की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें:नेपाल से गुड़गांव जा रहे कार सवार लोगों की ट्रेक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई
यह भी पढ़ें:बिलारी में सुबह-सुबह सनसनी, अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप