Advertisment

Moradabad:मंडी समिति के बाद नगर निगम की दुकानों पर चला बुलडोजर

Moradabad:मंडी समिति के बाद आज मुरादाबाद के बुधबाजार में नगर निगम का बुलडोजर चला और स्थायी व अस्थाई दुकानें और खोखे हटाये गये। इस दौरान दुकानदारों की  की कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक और बहस हुई। मगर भारी फोर्स के आगे उनकी एक ना चली।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad: )

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता। मंडी समिति के बाद आज मुरादाबाद के बुधबाजार में नगर निगम का बुलडोजर चला और स्थायी व अस्थाई दुकानें और खोखे हटाये गये। इस दौरान दुकानदारों की  की कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक और बहस हुई। मगर भारी फोर्स के आगे उनकी एक ना चली।

सिटी मजिस्ट्रेट किन्शुक श्रीवास्तव पूरे फोर्स के साथ बुधबाजार पहुंची

मुताबिक बीती 4 अप्रैल को नगर निगम द्वारा इन अवैध दुकान स्वामियों को जगह खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद दुकान स्वामियों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाइकोर्ट ने 6 हफ्ते में संबंधित जगह को खाली करने के आदेश दिए। फिर दुकानदारों ने खाली नहीं किये। तत्पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट किन्शुक श्रीवास्तव पूरे फोर्स के साथ बुधबाजार पहुंची और वहां पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई

निगम प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई करने पर उतारू है। 

बता दें कि खोखे वाले विकास कार्य में बाधा बने हुए थे इस कारण बुध बाजार का विकास कार्य अधूरा पड़ा हुआ था मामला कोर्ट में विचाराधीन था लिहाजा निगम अधिकारी भी कार्यवाही करने से परहेज कर रहे थे। अदालत द्वारा स्टे खारिज किए जाने के बाद शनिवार को कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी ओर खोखा संचालक गिरधर भाटिया ने बताया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है निगम प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई करने पर उतारू है। किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट किनसुक श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह डिप्टी नगर आयुक्त रामपाल सिंह संयुक्त नगर आयुक्त निशा मिश्रा के अलावा निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

यह भी पढ़ें: नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम

Advertisment
Advertisment