/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/hfhui-2025-07-28-11-14-31.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक महिला पर अपने ही बच्चों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्चों ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी मां अवैध संबंधों में लिप्त है और अक्सर गैर मर्दों को घर बुलाती है। जब बच्चे इसका विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है।
पुलिस ने मौके से तीन लोगो को हिरासत में लिया है
शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके से तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। तीनों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया है। बच्चों का आरोप है कि महिला ने अपने पिता का मकान बेच दिया और उन्हें बेसहारा छोड़ दिया। इसके बाद से वह अलग-अलग जगहों पर रहती है और बच्चों की देखरेख नहीं करती।
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला के घर पर अक्सर संदिग्ध गतिविधियां देखी जाती थीं, जिसकी वजह से मोहल्ले में तनाव का माहौल था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की जाएगी।
यह भी पढ़ें:शहर में चेन स्नैचिंग की वारदात, शिक्षिका बनी शिकार बदमाशों ने साईं मंदिर रोड पर दिया वारदात को अंजाम
यह भी पढ़ें:छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला, आरोपी फरार
यह भी पढ़ें:RO-ARO परीक्षा आज, मुरादाबाद में 61 केंद्रों पर होगी परीक्षा