Advertisment

Moradabad: यूपी में कोविड की दस्तक के बाद जिला अस्पताल में बढ़ी सक्रियता,ऑक्सीजन प्लांट सहित तैयारियों में जुटा विभाग

Moradabad: एक बार फिर कोविड संक्रमण के मामलों में संभावित वृद्धि को देखते हुए मुरादाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) तक स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट हो गई है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।एक बार फिर कोविड संक्रमण के मामलों में संभावित वृद्धि को देखते हुए मुरादाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) तक स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड़ पर आ गई हैं।

जिला अस्पताल में तेज़ी से तैयारियां शुरू

कोविड की संभावित वापसी को देखते हुए जिला अस्पताल की ओपीडी, जनरल वार्ड, और आपातकालीन सेवाओं को पुनः सक्रिय किया जा रहा है। चिकित्सा अधिकारियों और स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है, और रोगियों की सघन निगरानी के लिए अलग काउंटर व आइसोलेशन की व्यवस्था की जा रही है।

कोविड की पिछली लहरों से सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस बार पहले से ही ऑक्सीजन आपूर्ति पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल और सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों) में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट्स को पूर्ण रूप से सक्रिय किया जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में ऑक्सीजन की कमी न हो।

Advertisment

जांच और निगरानी भी होगी तेज़

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि जल्द ही कोविड जांच की दर बढ़ाई जाएगी। जिन मरीजों में सर्दी, खांसी या बुखार के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें तत्काल कोविड जांच के लिए निर्देशित किया जाएगा। साथ ही संपर्क में आने वालों की भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की जाएगी।

वाईबीएन
सीएमओ कुलदीप सिंह Photograph: (Moradabad: )
Advertisment

 सीएमओ कुलदीप सिंह का कहना है कि संक्रमण की रफ्तार धीमी है, लेकिन यदि सतर्कता नहीं बरती गई तो यह तेज़ी से फैल सकता है। जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का निर्माण करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टाफ को अलग से जिम्मेदारी दी गई है। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे मास्क पहनना, भीड़भाड़ से बचना, और सैनिटाइज़र का प्रयोग जैसी बुनियादी सावधानियां बरतें।

यह भी पढ़ें:रोडवेज बसों में यात्री कम माल की ढुलाई ज्यादा,बिना टिकट माल होता है इधर से उधर

यह भी पढ़ें:नेताजी का केक कटवाने के लिए, पुलिस ने रोक दी मीटिंग

Advertisment

यह भी पढ़ें:पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष के इकलौते बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया,जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:डिवाइन हॉस्पिटल में लापरवाही से गई जान, ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजन भड़के

Advertisment
Advertisment