/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/yZCtc0vj1LDuNOXmwMEB.jpg)
पुलिस पर भड़कते मृतक के परिजन Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। आज पोस्टमार्टम के बाद जब शव परिजनों को सौंपा गया। उसके तुरंत बाद परिजनों ने युवक के शव को मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास जारी है। परिजनों ने कहा है कि हत्यारोपियों के जेल जाने तक जाम नहीं खुलेगा। फिलहाल पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है।
यहां बता दें कि बीते दिवस सोमवार को छजलैट थाना क्षेत्र के गांव कुचावली में निखिल पाल उर्फ निक्की निवासी काजीपुरा थाना सिविल लाइन्स की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। देर शाम पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक के दोस्त यश चौधरी समेत 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। मौके पर पहुंचे एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए आदेश भी दिए हैं। घटना के बाद से मृतक के परिजन गमगीन माहौल में जी रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज
यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण
यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप
यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार