/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/sps-2025-09-18-19-12-21.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद डेडबॉडी को सड़क किनारे फेंक दिया। लाश के पास से बीयर की कैने मिली हैं। जबकि सिर और मुंह पर गहरे घाव हैं। युवक शाम के समय घर से किसी काम के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा।
मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले बाप बेटे समेत तीन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
घर वालों ने काफी ढूंढने की कोशिश की पर उसका कोई पता नहीं चला। सुबह सवेरे गांव के पास ही सड़क किनारे शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले बाप बेटे समेत तीन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक योगेश की बेरहमी से हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गुरेठा गांव निवासी जागेंद्र का पुत्र योगेश पेंट का काम करता था, कल शाम करीब पांच बजे वह साइकिल से घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की जाएगी।
आज सुबह अगवानपुर बाईपास पर मोड़ा तेइय्या कब्रिस्तान जाने वाली सड़क किनारे उसका शव पड़ा मिला, मृतक के सिर और माथे पर गहरे घाव थे। घटनास्थल से मोबाइल, बीयर की कैनें और अस्त-व्यस्त घास बरामद हुईं जिससे अंदेशा है कि युवक ने हमलावरों से काफी देर तक मुकाबला किया होगा।
सूचना पर सीओ हाईवे राजेश कुमार और थाना अध्यक्ष योगेश कुमार मावी मौके पर पहुंचे। बड़े भाई की तहरीर पर गांव के ही तीन पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, मृतक पांच भाई-बहनों (उमेश, संजय, बेबी, सलोनी, शशि) में पांचवें नंबर पर था, मां उषा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में ABVP का विरोध: कोचिंग संस्थानों की अनियमितताओं पर DIOS को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की रिश्तेदार ने बदले बयान, दुपट्टा खींचने से किया इनकार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्मार्ट पोल में लगी आग: शार्ट सर्किट को माना जा रहा कारण
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में संयुक्त व्यापार मंडल ने मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन