/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/44aPphbEMe03sNUXC3gD.jpg)
civil line Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के रेलवे हरथला कॉलोनी की रहने वाली एक युवती उन्नति की नोएडा में मौत हो गई थी। युवती वहां रहकर एक यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही थी। देर शाम मृतक का शव उसके निज निवास मुरादाबाद पहुंचा जहां पर परिजनों ने नम से उन्नति का अंतिम संस्कार कर दिया।
उन्नति फ्लैट में अकेली रह रही थी
नोएडा में बीते शुक्रवार को एक युवती के द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की खबर सामने आई थी। इस पर नोएडा पुलिस का कहना था कि यहां उन्नति फ्लैट में अकेली रह रही थी। उसके आत्मघाती कदम की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
मृतका के पिता बोले अपनी बेटी को दिलाऊंगा इंसाफ
मृतका उन्नति के पिता ठाकुर आनंद मोहन ने बताया कि मेरी बेटी उन्नति ग्रेटर नोएडा में रहकर पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही थी। उसका व्यवहार ऐसा नहीं था कि वो आत्महत्या कर ले। नोएडा की मीडिया ने खबर गलत चलाई है। इसकी जांच के लिए उसकी लास्ट लोकेशन, उसने किस से लास्ट में बात की उसके साथ कौन कौन था इन सब पहलुओं पर जांच कराई जाएगी।अभी घर का माहौल गमगीन है। कुछ दिन बाद नोएडा के अधिकारियों से मिलकर मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी। उसके साथ एक नित्या नाम की उसकी सहेली भी रहती थी जोकि मुरादाबाद की ही रहने वाली है। उससे भी पूछताछ कराई जाएगी। बेटी की अंत्येष्टि में नोएडा से उसका पूरा ग्रुप यहां आया था। मेरी बेटी के साथ कोई अनहोनी हुई है। जांच कराकर बेटी को न्याय जरूर दिलाऊंगा।
यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर
यह भी पढ़ें:NHI, PD की सुस्ती भारी पड़ रही रिंग रोड के निर्माण में
यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली
यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल