/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/thana-kaanth-2025-08-29-10-59-16.png)
Photograph: (moradaabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित क्लीनिक और एक्स-रे सेंटर के संचालकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है । दो माह पहले स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर अवैध क्लीनिक व एक्स-रे सेंटर को सील किया था। चिकित्साधीक्षक डॉ. राजीव सिंह की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
दो माह पहले बिना डिग्री व डॉक्टर के संचालित मिले थे क्लीनिक और एक्स-रे सेंटर
मुरादाबाद के कांठ थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार,सीएचसी चिकित्साधीक्षक डॉ. राजीव सिंह ने दो माह पहले उमरी चौराहा स्थित स्वास्थिक डिजिटल एक्स-रे सेंटर पर छापा मारा। वहां कर्मचारी जितेंद्र ने बताया कि वह सभी रिपोर्ट पर अपने हस्ताक्षर कर मरीजों को देता है। एक्स-रे सेंटर संचालक मुकेश चौहान मौके पर नहीं थे। सेंटर का पंजीकरण सीएमओ कार्यालय में न होने और कोई दस्तावेज पर न होने पर उसे सील किया गया।
जांच के दौरान उसके पास कोई डिग्री नहीं मिली और क्लीनिक अपंजीकृत था
दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, चिकित्साधीक्षक व उनकी टीम ने मोहल्ला पट्टीवाला स्थित शहजाद क्लीनिक पर छापा मारा। क्लीनिक पर शहजाद की शैक्षिक योग्यता बीएएमएस लिखी थी। जांच के दौरान उसके पास कोई डिग्री नहीं मिली और क्लीनिक अपंजीकृत था। टीम ने उसे भी सील कर दिया। फर्जी रिपोर्ट बनाने और मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने के आरोप में दोनों झोलाछापों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पड़ोसी पर अश्लील हरकतों और धमकी का आरोप: खुद को बताता है ब्लॉक मूंढापांडे का वीडीओ
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में साइबर ठगों का कारनामा: युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े 1.09 लाख रुपये
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में मोहब्बत की दास्तां चढ़ी दहेज की भेंट : शादी के 15 दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक, दहेज और मारपीट का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बहन को बचाने आए साले पर जीजा का हमला: चाकू लगने से युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती