/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/hhhh22-2025-11-05-14-09-00.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में दिवाली के बाद आतिशबाजी के कारण वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था, जो कुछ दिनों बाद धीरे-धीरे ठीक हुआ। लेकिन अब फिर से इसमें बढ़त हो रही है। मंगलवार की शाम महानगर के कांशीराम नगर और जिगर कॉलोनी सहित कई अन्य जगहों पर निर्धारित मानक से अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक पहुंच गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई।
कांठ रोड पर सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में एक्यूआई 188 पर रिकॉर्ड किया गया
इन दिनों कोहरे और धूल के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार की शाम यूपी पीसीबी के अनुसार कांशीराम नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 215 और जिगर कॉलोनी में 209 घन प्रति मिलियन (पीजीएम) रिकॉर्ड किया गया, जो खराब श्रेणी ऑरेंज जोन में रहा।
इसके अलावा दिल्ली रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर में एक्यूआई 192, बुद्धि विहार में 175 पर रहा। वहीं दिल्ली रोड पर ही ईको हर्बल पार्क क्षेत्र में एक्यूआई 152 पीजीएम रहा, जो येलो जोन में मॉडरेट श्रेणी में शामिल रहा। इसके अलावा कांठ रोड पर सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में एक्यूआई 188 पर रिकॉर्ड किया गया। नगर निगम के पर्यावरण अभियंता अभिषेक कुमार का कहना है कि जिस क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, वहां वाटर स्प्रिंकलर से पेड़ों पर पानी का छिड़काव कराया जाता है। महानगर में सड़कों की मैकेनिकल सफाई कराई जाती है, जिससे धूल के कण हवा में न शामिल हो सकें। वायु प्रदूषण नियंत्रित करने में लोगों का सहयोग भी महत्वपूर्ण है।
वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों को खुली हवा में सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे वायु प्रदूषण के प्रभाव से बचने के लिए आवश्यक उपाय करें और नगर निगम की कार्रवाई में सहयोग करें।
यह भी पढ़ें: मूंढापांडे में “पोषण भी, पढ़ाई भी” प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
यह भी पढ़ें: बिलारी में कियोस्क निर्माण पर घमासान; ठेला यूनियन ने उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा
यह भी पढ़ें: आजम खां ने सरकार पर साधा निशाना, कहा - क्यों दी मुझे सुरक्षा?
यह भी पढ़ें: कंटेनर में भीषण आग: शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us