/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/moradabad-airport-2025-11-11-12-32-40.png)
moradabad airport Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद से लखनऊ के लिए एक साल से हवाई सेवा बंद है। मूंढापांडे के भदासना स्थित एयरपोर्ट की मरम्मत के लिए हर महीने 7.5 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि अब हवाई सेवा मार्च 2026 के बाद ही शुरू की संभावना है।
हर महीने 7.5 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं
हवाई सेवा संचालन करने वाली कंपनी फ्लाई बिंग के बिक जाने की वजह से हवाई सेवा ज्यादा प्रभावित हुई है। एयरपोर्ट की मरम्मत के लिए हर महीने 7.5 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं, जिसमें 2.5 लाख रुपये बिजली पर खर्च होता है और पांच लाख रुपये अन्य कार्यों पर खर्च किया जाता है।
हवाई सेवा मार्च 2026 के बाद शुरू होने की संभावना है
मुरादाबाद से लखनऊ के लिए शुरू हुई हवाई सेवा 99 दिनों तक बहाल रही, लेकिन 17 नवंबर 2024 से उड़ान बंद है, जो मार्च 2026 तक जारी रहेगा। हवाई सेवा मार्च 2026 के बाद शुरू होने की संभावना है l
यह भी पढ़ें: परी रेस्टोरेंट अग्निकांड: वन मंत्री ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
यह भी पढ़ें: 11 साल की नाबालिक लड़की से दुष्कर्म, आरोपी ने खुद को बताया रिश्तेदार
यह भी पढ़ें: ईरानी बहू और सास के बीच समझौता,अब एक ही घर में रहेंगीं सास बहू
यह भी पढ़ें: घरेलू सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us