/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/dm-2025-08-31-08-39-26.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता एडीएम वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने बताया कि शासन के तहत जारी आदेश के तहत एक सितंबर 2025 को नया सर्किल रेट लागू हो जाएगा। नए सर्किल रेट में जमीनों के रेट बढ़ाए गए हैं। सर्किल रेट की नई दर लागू होने से लोगों की भीड़ को देखते हुए रविवार को अवकाश के दिन भी सभी पांचों रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाएंगे।
नई दरें सोमवार से पूरे जिले में लागू हो जाएंगी
डीएम अनुज सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद रविवार को सभी पांचों रजिस्ट्री कार्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है। एआईजी स्टांप अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नए सर्किल रेट की चर्चा होने के बाद रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या पहले की तुलना में बढ़ गई है। पिछले 15 दिनों में रजिस्ट्री की संख्या डेढ़ गुना बढ़ी है। नई दरें सोमवार से पूरे जिले में लागू हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें:मुख्य सेविकाओं की पोस्टिंग अब होगी ऑनलाइन वरीयता के आधार पर
यह भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी के तहत बनी दुकानों के बीच में फंसी गाय; हिन्दू दल के नेताओं ने बाहर निकाला
यह भी पढ़ें:पत्नी करती रहती फोन से मायके में बातें, गुस्साए पति ने चाक़ू से काटी नाक
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने पूर्व विधायक के नाम पर आवंटित कोठी खाली कराई l