Advertisment

Moradabad: सहायक अध्यापिका को चार्ज दिलाने में अनियमितता का आरोप

Moradabad: कम्पोजिट विद्यालय कांठ,विकास खंड छजलैट में सहायक अध्यापिका वंदना विश्नोई को विद्यालय का चार्ज सौंपे जाने पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी को प्रेषित एक शिकायत में आरोप लगाया गया है

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  कम्पोजिट विद्यालय कांठ,विकास खंड छजलैट में सहायक अध्यापिका वंदना विश्नोई को विद्यालय का चार्ज सौंपे जाने पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी को प्रेषित एक शिकायत में आरोप लगाया गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी छजलैट,विकास कुमार ने नियमों की अनदेखी करते हुए वंदना विश्नोई को वरिष्ठ घोषित कर विद्यालय का चार्ज सौंप दिया।

सहायक अध्यापिका पर लगाये गंभीर आरोप

शिकायत में उल्लेख किया गया है कि वंदना विश्नोई मृतक आश्रित कोटे से नियुक्त हैं और अब तक उन्होंने अध्यापक सेवा नियमावली के अनुसार अनिवार्य प्रशिक्षण भी प्राप्त नहीं किया है, न ही प्रशिक्षण मुक्ति प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया है। ऐसे में उनकी पदोन्नति और वरिष्ठता दोनों ही संदिग्ध बताई जा रही है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बिना किसी जांच और प्रमाण के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें चार्ज दिया जाना विभागीय नियमों के विपरीत है। इसके साथ ही आरोप लगाया गया है कि सहायक अध्यापिका के पति, जो कि स्थानीय पत्रकार हैं, ने इस खबर को अधिकारियों से सांठगांठ कर समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित करवाया, जिससे अन्य शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। इस मामले में शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और संबंधित अध्यापिका के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं से विभाग की छवि धूमिल न हो।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बातचीत में बताया 

विद्यालय में अगर से सहायक अध्यापक है तो सीनियर को प्रधान और इंचार्ज अध्यापक बनाया जाता है। यदि जिसका नंबर वह किसी कारण मना करता है तो फिर विद्यालय में जो उस योग्य होता ह उसे बना दिया जाता है। लेकिन फिर मामला की जांच कराई जाएगी। यदि इसमें वंदना बिश्नोई सिनियर नहीं है तो उन्हें इस पद से हटा दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:सिक्योरिटी के संचालक से लाखों रुपये की ठगी

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ पुलिस को सौंपा l

Advertisment

यह भी पढ़ें:लड़कियों को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने वाले बदमाशों के मुठभेड़ में लगी गोली: कान पकड़कर माफी मांगी; कहा, भीख मांगना मंजूर

यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला

Advertisment
Advertisment