Advertisment

Moradabad: वाहन फिटनेस में गड़बड़ी का आरोप, मालिकों ने आरटीओ से की कार्रवाई की मांग

Moradabad: वाहन फिटनेस जांच का कार्य देख रही निजी फर्म के सेंटर पर हाल के दिनों में बड़ी संख्या में वाहन फिटनेस टेस्ट में फेल हो रहे हैं। इससे वाहन स्वामी परेशान हैं

author-image
Roopak Tyagi
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।वाहन फिटनेस जांच का कार्य देख रही निजी फर्म के सेंटर पर हाल के दिनों में बड़ी संख्या में वाहन फिटनेस टेस्ट में फेल हो रहे हैं। इससे वाहन स्वामी परेशान हैं और उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से इस मुद्दे पर बातचीत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

बार-बार फेल बताकर दोबारा फीस वसूली जा रही है

वाहन मालिकों का आरोप है कि फर्म की ओर से की जा रही फिटनेस प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और मामूली तकनीकी कारणों से वाहनों को फेल कर दिया जा रहा है। इससे न केवल वाहन मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि उन्हें बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं। शहर के एक ट्रांसपोर्टर ने बताया कि उनका ट्रक पूरी तरह से ठीक था, फिर भी उसे फेल कर दिया गया। बार-बार फेल बताकर दोबारा फीस वसूली जा रही है। यह सीधे तौर पर शोषण है 

वाहन स्वामियों के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को आरटीओ कार्यालय पहुंचकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने और निजी फर्म की कार्यप्रणाली पर निगरानी बढ़ाने की मांग की। वहीं आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और आवश्यकता पड़ने पर फर्म के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनियमितता की लिखित शिकायत विभाग में दर्ज कराएं।

Advertisment

इस पूरे मामले ने वाहन स्वामियों और प्रशासन के बीच एक बार फिर पारदर्शिता की बहस को तेज कर दिया है। फिलहाल सभी की निगाहें आरटीओ की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें:सिविल लाइंस क्षेत्र में मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत, पुलिस कर रही जांच

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश पुलिस को आज मिले 34 DSP परेड  में दी सलामी

Advertisment

यह भी पढ़ें:विश्व पर्यावरण दिवस पर के. जी.के कॉलेज में किया गया पौधा- रोपण

यह भी पढ़ें:शादी से पहले ही युवती को ले उड़ा प्रेमी, पिता की तहरीर 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment