/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/rryh-2025-07-31-13-11-06.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामूंढापांडे थाना क्षेत्र के अहरौला गांव स्थित गोआश्रय स्थल में पशुओं की देखभाल को लेकर लापरवाही और अव्यवस्था का मामला सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के मंडल अध्यक्ष अविनाश चौहान ने गोशाला में कुछ लोगों द्वारा जबरन घुसकर गायों को परेशान करने का आरोप लगाया है।
असामाजिक तत्व वहां घुसकर गायों को डरा-धमका रहे
अध्यक्ष अविनाश चौहान का कहना है कि गोआश्रय स्थल की व्यवस्था पहले से ही ठीक नहीं है, ऊपर से कुछ असामाजिक तत्व वहां घुसकर गायों को डरा-धमका रहे हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों और प्रशासन से की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भाकियू नेता ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
यह भी पढ़ें: करणी सेना नेता योगेंद्र सिंह राणा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी के नाम पर ली थी रकम
यह भी पढ़ें: गर्भपात की दवा खाने से ट्रेनी महिला सिपाही की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें: नेपाल से गुड़गांव जा रहे कार सवार लोगों की ट्रेक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई
यह भी पढ़ें: बिलारी में सुबह-सुबह सनसनी, अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप