/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/rrryy-2025-07-31-12-11-52.jpg)
बिलारी थाना Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता बिलारी थाना क्षेत्र के अभनपुर गांव के पास गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क किनारे एक युवक की लाश पड़ी मिली। शव देखकर राहगीरों ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
शरीर पे किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं
सूचना मिलते ही थाना बिलारी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। पुलिस के अनुसार, शव पर किसी तरह की चोट के स्पष्ट निशान नहीं हैं, लेकिन मौत संदिग्ध हालात में हुई है।
फिलहाल पुलिस आस-पास के गांवों में युवक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज मुरादाबाद दौरे पर, स्वास्थ्य सेवाओं की लेंगे समीक्षा
यह भी पढ़ें:वार्ड 17 में चोरों का तांडव, लाखों के जेवरात व नकदी ले उड़े, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी स्थल विवाद पर विराम, मंडी सचिव और विधायक के बीच बनी सहमति
यह भी पढ़ें:बंदरों के आतंक का शिकार हुआ 58 वर्षीय किसान