/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/rtttt-2025-07-31-11-05-41.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता बुधवार रात मुरादाबाद के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रेनी महिला सिपाही की अचानक हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे जिला महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह अत्यधिक रक्तस्राव की स्थिति में पहुंची थी।
बिना डॉक्टरी सलाह के अबॉर्शन की दवाएं खा ली
जांच में सामने आया कि महिला सिपाही गर्भवती थी और उसने खुद से गर्भपात करने की कोशिश की। उसने बिना डॉक्टरी सलाह के अबॉर्शन की दवाएं खा ली थीं, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल स्टाफ ने तत्काल उपचार शुरू किया और अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि समय रहते इलाज मिलने से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल महिला सिपाही डॉक्टरों की निगरानी में है और घटना की सूचना विभागीय अधिकारियों को भी दे दी गई है।
इस घटना के बाद पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं कि प्रशिक्षण के दौरान महिला सिपाही की मानसिक स्थिति और स्वास्थ्य पर पर्याप्त ध्यान क्यों नहीं दिया गया। वहीं, अधिकारी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज मुरादाबाद दौरे पर, स्वास्थ्य सेवाओं की लेंगे समीक्षा
यह भी पढ़ें:वार्ड 17 में चोरों का तांडव, लाखों के जेवरात व नकदी ले उड़े, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी स्थल विवाद पर विराम, मंडी सचिव और विधायक के बीच बनी सहमति
यह भी पढ़ें:बंदरों के आतंक का शिकार हुआ 58 वर्षीय किसान