/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/ujujuj-2025-07-31-11-51-13.jpg)
प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा एक बार फिर कानून के घेरे में आ गए हैं। हाल ही में सपा सांसद इकरा हसन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में रहे राणा पर अब कटघर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ली
पीड़ित का कहना है कि वर्ष 2014 में योगेंद्र सिंह राणा ने उसे प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ली थी। कई साल गुजर जाने के बावजूद न तो उसे कोई प्रॉपर्टी मिली और न ही पैसे वापस किए गए। आरोप है कि जब उसने रकम लौटाने की मांग की तो आरोपी ने टालमटोल करने के साथ ही धमकाने की कोशिश भी की।
कटघर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस साक्ष्य जुटा रही है। जल्द ही कार्रवाई की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज मुरादाबाद दौरे पर, स्वास्थ्य सेवाओं की लेंगे समीक्षा
यह भी पढ़ें:वार्ड 17 में चोरों का तांडव, लाखों के जेवरात व नकदी ले उड़े, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी स्थल विवाद पर विराम, मंडी सचिव और विधायक के बीच बनी सहमति
यह भी पढ़ें:बंदरों के आतंक का शिकार हुआ 58 वर्षीय किसान