Advertisment

Moradabad: अंबेडकर पार्क और गौतम बुद्धा पार्क पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा; बेबस निगम ने डीएम को लिखी चिट्ठी

Moradabad: अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ ने इस निर्माण के विरोध में पार्क पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। बीते दिन यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस निर्माण कार्य का विरोध किया

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के गौतमबुद्धा पार्क में बन रहे सीनियर केयर सेंटर को लेकर विवाद बढ़ता चला जा रहा है। अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ ने इस निर्माण के विरोध में पार्क पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। बीते दिन यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी पार्क में हो रहे इस निर्माण कार्य का विरोध करते हुए इसे तुरंत रोके जाने की मांग की थी। आज समाजवादी पार्टी की लोकल यूनिट ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर इस मुद्दे को राजनीतिक तूल दे दिया है।

प्रदर्शनकारी शासन की परियोजना पर काम नहीं करने दे रहे हैं

इस बीच नगर आयुक्त ने डीएम को पत्र भेजकर प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। नगर आयुक्त ने कहा है कि गौतमबुद्धा पार्क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ही सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क पर भी अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है। अब इन लोगों ने गौतम बुद्धा पार्क के गार्ड रूम में भी अवैध रूप से अपना ताला डाल दिया है और यहां शासन की परियोजना पर काम नहीं करने दे रहे हैं। देर शाम अपर नगर आयुक्त की ओर से जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि मौजूदा हालात में नगर निगम ने सीनियर केयर सेंटर को गौतमबुद्धा पार्क से दूसरी जगह हस्तांतरित करने का फैसला लिया है।

पार्क में भूमि पूजन के बाद करीब 2 महीना पहले यह कार्य शुरू किया गया था

इस आदेश में यह भी कहा गया है कि जब तक अंबेडकर पार्क और गौतम बुद्धा पार्क पर चन्दन रैदास और उसके साथियों का कब्जा रहेगा तब तक नगर निगम इन दोनों ही पार्कों पर कोई भी काम नहीं करेगा।अपर नगर आयुक्त ने अपने कार्यालय आदेश में कहा है कि, नगर निगम द्वारा गौतम बुद्धा पार्क में करीब 3.78 करोड़ रुपए की लागत से सीनियर केयर सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। पार्क में भूमि पूजन के बाद करीब 2 महीना पहले यह कार्य शुरू किया गया था। तब से किसी ने इस पर कोई आपत्ति नहीं की है। लेकिन बीते 2-3 दिन से चन्दन रैदास ने अपने साथियों के साथ मिलकर नगर निगम के गौतम बुद्धा पार्क में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अपर नगर आयुक्त से जारी आदेश में कहा गया है कि, प्रदर्शनकारियों ने निर्माणाधीन सीनियर केयर सेंटर का कार्य अवरुद्ध कर दिया है। इनके द्वारा कहा जा रहा है कि पार्क पर हमारा कब्जा है। इस पार्क में हमारी अनुमति के बिना कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता है। चन्दन रैदास द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर गौतम बुद्धा पार्क के गार्ड रूम में ताला लगाकर अनाधिकृत कब्जा किया हुआ है। इसी प्रकार रैदास और उसके साथियों द्वारा अंबेडकर पार्क में भी अवैध रूप से पुस्तकालय का संचालन करने की आड़ में कब्जा कर रखा है। चन्दन रैदास आम जनमानस को उकसाकर निरंतर धरना प्रदर्शन कराया जा रहा है।

नगर आयुक्त ने डीएम और कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया

Advertisment

अपर आयुक्त की ओर से जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि इस मामले में नगर आयुक्त ने डीएम और कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। चन्दन रैदास और इनके साथियों द्वारा निरंतर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण कार्य किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए महापौर और नगर आयुक्त से दूरभाष पर मिले निर्देशों के क्रम में सीनियर केयर सेंटर को किसी अन्य स्थान परहस्तांरित करने एवं उपरोक्त पार्कों पर संबंधित व्यक्तियों का कब्जा रहने तक कोई भी कार्य न किए जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें:क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने मांगी क्षमा, धार्मिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

यह भी पढ़ें:मां ने बच्चों को फ्रिज में रखा और सो गई; रोने की आवाज सुनकर दादी ने बाहर निकाला 

यह भी पढ़ें:कुत्ते से टकराने से एक सड़क पर गिरी बाइक; महिला की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें:अगर आप मेरे ऊपर हमला करेंगे तो मैं बचाव में आपके ऊपर हमला करूंगा; शौकत अली पाशा

Advertisment
Advertisment