/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/mudapande-2025-10-02-11-11-26.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर दलपतपुर रजेड़ा नदी के पुल पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था युवक रास्ते में हुआ हादसे का शिकार
संभल जिले के हजरत गढ़ी थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह नोएडा में नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र बुधवार की शाम अपनी पत्नी आरती को बाइक से लेकर नोएडा से लौट रहा था। पुष्पेंद्र बाइक से ही अपनी ससुराल रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के लाडपुर का मजरा जा रहा था।
बुधवार की शाम रजेड़ा नदी के पुल पर डंपर ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में आरती सड़क पर गिर गई। उसके ऊपर डंपर का पहिया चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गई जबकि पुष्पेंद्र गंभीर रूप घायल हो गया।
एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि चालक को हिरासत में लेने के बाद डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ
यह भी पढ़ें: विजयदशमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: तीन जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया लाइनपार, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर विवाद: आरोपी सरवर आलम गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर छात्रों ने ब्लैक डस्ट से बनाया महात्मा गांधी का 342 वर्ग फीट का पोर्ट्रेट: स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश