/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/sdfsdf-2025-11-27-15-39-39.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने डीएम को एक ज्ञापन देकर आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वर्मा ने ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी की थी।
वर्मा का बयान समाज में जाति के आधार पर जहर घोलने वाला
ब्राह्मण संगठनों का कहना है कि वर्मा का बयान समाज में जाति के आधार पर जहर घोलने वाला है और उनकी सोच समाज में विघटन को बढ़ावा देने वाली है। उनका कहना है कि ऐसा अधिकारी आईएएस जैसी प्रतिष्ठित सेवा में रहने योग्य नहीं है।
ब्राह्मण महासभा ने मांग की है कि सरकार तुरंत संतोष वर्मा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में फिर से कोई अधिकारी ऐसा दुस्साहस न करे।
क्या कहा था आईएएस संतोष वर्मा ने
"जब तक कोई ब्राह्मण उनकी बेटे को अपनी बेटी दान नहीं दे देता या फिर उनके बेटे का ब्राह्मण की बेटी से संबंध न बन जाए, तब तक रिजर्वेशन कायम रहना चाहिए।"
यह भी पढ़ें: दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अदालत में पेश होने के आदेश
यह भी पढ़ें: अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़ उड़ाए लाखो के गहने जेवरात
यह भी पढ़ें: रंगदारी मांगने वाले दो यूट्यूबर गिरफ्तार, व्यापारी से मांगे थे 50 हजार रुपये
यह भी पढ़ें: मूंढापांडे में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म: दो दोस्तों पर FIR
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)