/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/thrtju-2025-11-26-14-42-09.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में सोमवार की रात को अज्ञात चोर एक घर का ताला तोड़ सोने चांदी के जेवरात और घर में रखे हुए रुपए लेकर हुए फरार मामला थाना मझोला क्षेत्र का है।
पीड़ित ने पुलिस से बताया कि गोल्ड लोन अदाकर जेवर जुटाए थे
मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के लाइन पार की श्री राम नगर कॉलोनी में चंद्र मोहन नामक व्यक्ति का परिवार रहता है। उनके अपने घर में अपनी परचून की दुकान भी है सोमवार की रात को जब वो अपने घर पर पूरे परिवार सहित घर की छत पर बने कमरे में सोने के लिए चले गए। उसके कुछ समय बाद ही घर के मुख्य दरवाजे के चैनल पर लगा ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए और उनकी दुकान के कैश काउंटर को तोड़कर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दे दिया ओर घरमें रखे सोने चांदी के जेवरात पर भी हाथ साफ कर दिया l
चोरों द्वारा 52 हजार रुपये कैश ओर नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात ले उड़े। घर वालो को घटना की जानकारी तब हुई जब घर वाले ऊपर बने कमरे से नीचे आए। चोरी की घटना का पता चलते ही घर में हड़कंप मच गया। घर वालो ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने पुलिस से बताया कि गोल्ड लोन अदाकर जेवर जुटाए थे तभी ये घटना हो गई। पुलिस जांच में जुट गई है।
मझोला थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि जांच जारी है जल्द ही और आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सोनकपुर स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता; मुरादाबाद आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ने किया संचालन
यह भी पढ़ें: संविधान दिवस के अवसर पर अम्बेडकर पार्क में जागरूकता कार्यक्रम
यह भी पढ़ें:मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ की मदद करेंगे निगम के फील्ड कर्मचारी
यह भी पढ़ें: 4 और 5 जून को होगा सामूहिक विवाह, 567 बेटियों की होगीशादी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)